Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
Movie | Tezaab तेजाब (1988) |
---|---|
Singers | Amit Kumar, Anuradha Paudwal |
Lyricists | Javed Akhtar |
Composers | Laxmikant - Pyarelal |
Categories | Bollywood |
Genres | - |
Language | Hindi |
Publisher | T-Series |
केह दो की तुम हो मेरी वरना, जीना नहीं मुझे है मरना।
केह दो की तुम हो मेरी वरना, जीना नहीं मुझे है मरना।
देखो कभी ना ऐसा कहना, देखो कभी ना ऐसा करना।
यही अदा तो एक सितम है, सुनो तुम्हे मेरी कसम है।
केह दो की तुम हो मेरी वरना, जीना नहीं मुझे है मरना।
देखो कभी ना ऐसा कहना, देखो कभी ना ऐसा करना।
यही अदा तो एक सितम है, सुनो तुम्हे मेरी कसम है।
केह दो की तुम हो मेरी वरना, जीना नहीं मुझे है मरना।
तुम आज मुझसे ये एक वादा कर लो, फिर ना कोई तुम शरारत करोगे।
जितनी मोहब्बत में करती हूँ तुमसे, मुझसे तुम उतनी मोहब्बत करोगे।
मोहब्बत करोगे…
यही अदा तो एक सितम है, सुनो तुम्हे मेरी कसम है।
केह दो की तुम हो मेरी वरना, जीना नहीं मुझे है मरना।
आ आ आ आ आ…
हो हो हो हो हो… आ आ…
कल दिल दुखाया था मैंने तुम्हारा, इस बात का आज तक मुझको है ग़म।
ये सोचके माफ़ कर देना मुझको, मेरी ये पहली मोहब्बत है जानम।
मोहब्बत है जानम…
यही अदा तो एक सितम है, सुनो तुम्हे मेरी कसम है।
केह दो की तुम हो मेरी वरना, जीना नहीं मुझे है मरना।
शिकवे गिले, शिकवे गिले…
शिकवे गिले सब है कल की कहानी, अब ज़िन्दगी भर खफा हम ना होंगे।
अब मैं तुम्हारा हूँ और बस तुम्हारा, मर जाऊं भी तो जुदा हम ना होंगे।
अब खफा हम ना होंगे, बेवफा हम ना होंगे।
यही अदा तो एक सितम है, सुनो तुम्हे मेरी कसम है।
केह दो की तुम हो मेरे वरना, जीना नहीं मुझे है मरना।
देखो कभी ना ऐसा करना, देखो कभी ना ऐसा केहना।
यही अदा तो एक सितम है, सुनो तुम्हे मेरी कसम है।
यही अदा तो एक सितम है, सुनो तुम्हे मेरी कसम है।