Kuchh To Log Kahenge | कुछ तो लोग कहेंगे - Lyrics from movie Amar Prem | अमर प्रेम (1972)

 
Kuchh To Log Kahenge | कुछ तो लोग कहेंगे
MovieAmar Prem | अमर प्रेम (1972)
SingersKishore Kumar
Lyricists-
Composers-
CategoriesBollywood
Genres-
LanguageHindi
Publisher-
 
 

कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना।
छोड़ो बेकार की बातों में, कहीं बीत ना जाए रैना।
कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना।
छोड़ो बेकार की बातों में, कहीं बीत ना जाए रैना।
कुछ तो लोग कहेंगे…

कुछ रीत जगत की ऐसी है, हर एक सुबह की शाम हुई।
कुछ रीत जगत की ऐसी है, हर एक सुबह की शाम हुई।
तू कौन है, तेरा नाम है क्या, सीता भी यहाँ बदनाम हुई।
फिर क्यूँ संसार की बातों से, भीग गये तेरे नैना।

कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना।
छोड़ो बेकार की बातों में, कहीं बीत ना जाए रैना।
कुछ तो लोग कहेंगे…

हमको जो ताने देते हैं, हम खोए हैं इन रंगरलियों में।
हमको जो ताने देते हैं, हम खोए हैं इन रंगरलियों में।
हमने उनको भी छुप-छुपके, आते देखा इन गलियों में।
ये सच है झूठी बात नहीं, तुम बोलो ये सच है ना।

कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना।
छोड़ो बेकार की बातों में, कहीं बीत ना जाए रैना।
कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना।

 

  Female Lyrics
  Male Lyrics
  Chorus / Other Lyrics

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *